खाटूधाम में कोबरा का रेस्क्यू, गणेश उपाध्याय ने पाल्डा गुराय को रेस्क्यू कर स्थानीयों को दी राहत, अब तक 6000 से अधिक जहरीले जानवरों का कर चुके हैं सफल रेस्क्यू
खाटूधाम में कोबरा का रेस्क्यू, गणेश उपाध्याय ने पाल्डा गुराय को रेस्क्यू कर स्थानीयों को दी राहत, अब तक 6000 से अधिक जहरीले जानवरों का कर चुके हैं सफल रेस्क्यू

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : सीकर जिला खाटूश्यामजी के प्रसिद्ध तीर्थस्थल खाटूधाम में एक बार फिर जहरीले जानवरों का रेस्क्यू कर लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है। शनिवार को वार्ड संख्या 7 स्थित कुमावतों के मकान में कोबरा सांप दिखाई देने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कोबरा की मौजूदगी से स्थानीय लोग भयभीत हो उठे और तत्काल सहायता की मांग की गई।इसी दौरान नोखा निवासी एवं वर्तमान में खाटूश्यामजी में रह रहे वन्यजीव रेस्क्यूअर गणेश राम उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर साहस का परिचय देते हुए कोबरा सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ा। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया।जिससे सांप को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा और क्षेत्रवासियों को भी राहत मिली।यही नहीं इसी तरह शनिवार को एक अन्य जहरीले जीव पाल्डा गुराय को भी उपाध्याय द्वारा कुमावतों के घर से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
गणेश राम उपाध्याय विगत कई वर्षों से खाटूधाम क्षेत्र में रहकर जहरीले जीवों का रेस्क्यू कर रहे हैं। वे न केवल जानवरों की जान बचाते हैं, बल्कि आमजन को इनके प्रति जागरूक भी करते हैं और जहरीले सांपो द्वारा होने वाली घटनाओं से भी लोगों को बचाने का कार्य करते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपाध्याय अब तक 6000 से अधिक जहरीले जीवों का सफल रेस्क्यू कर चुके हैं। जिनमें सबसे खतरनाक कोबरा सांप,सर्प, बिच्छू,नेवला,पाल्डा गुराय आदि शामिल हैं।उनके इस सेवा कार्य की क्षेत्रवासियों व श्रद्धालुओं द्वारा खूब सराहना की जा रही है। खाटूधाम जैसे धार्मिक स्थल पर इस तरह की निश्चित ही अनुकरणीय उदाहरण है।