सीकर कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 10 स्थायी वारंटी गिरफ्तार
सीकर कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 10 स्थायी वारंटी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 10 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किय पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देश पर आज सुबह से पूरे शहर में ‘एरिया डोमिनेशन अभियान’ चलाया गया। इस अभियान के तहत चार अलग-अलग पुलिस टीमों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में दबिश दी। 25 से अधिक जगहों पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में 10 स्थायी वारंटियों को दबोचा गया है, जो लंबे समय से फरार चल रहे थे। कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार जांगिड़ ने कार्यवाही की। कोतवाली थाना अधिकारी सुनील जागिड़ का कहना है कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि शहर में कानून व्यवस्था मजबूत बनाई जा सके। गिरफ्तार किए गए सभी वारंटी विभिन्न मामलों में वांछित थे और लंबे समय से कानून से बचते फिर रहे थे।