सूचना केंद्र भवन अधिग्रहण मामले में सौंपा ज्ञापन
सूचना केंद्र भवन अधिग्रहण मामले में सौंपा ज्ञापन

सुलताना : राष्ट्रीय जाट महासंघ के सुलताना ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र धनखड़ के नेतृत्व में सूचना केंद्र भवन अधिग्रहण मामले में शनिवार को सुलताना थानाधिकारी रविंद्र सिंह को मुयमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रीय जाट महासंघ के पदाधिकारी विजेंद्र धनखड़, सरजीत लाबा, राकेश बोराण, सुमन, सुरेश महला आदि ने कहा कि इस अधिग्रहण से वाचनालय एवं पुस्तकालय जैसी अहम संस्थाएं समाप्त हो जाएंगी। इस अवसर पर विनोद कुल्हरी, चंद्रभान धनखड़, राजपाल, राजेंद्र, सुरेश महला, सुमन डूडी, अंजनी, पिंकी कुमारी, नरेश, बलबीर, भीम सिंह, प्रमोद, सत्येन्द्र, राजपाल लाबा, कन्हैयालाल , मनीष पूनियां सहित अनेक लोग मौजूद थे।