सेफ्टी टैंक खाली करने वाले टैंकर को नदी में खाली करने पर चालान
सेफ्टी टैंक खाली करने वाले टैंकर को नदी में खाली करने पर चालान

खेतड़ी : कस्बे में सेफ्टी टैंक खाली करने वाले एक निजी टैंकर चालक द्वारा टैंकर को कस्बे के मध्य से बहने वाले बरसाती नाले में खाली करने पर स्थानीय वार्ड वासियों द्वारा इसकी शिकायत नगर पालिका में की गई। इस पर सफाई निरीक्षक सुनील सैनी मौके पर पहुंचे तथा टैंकर चालक को मना किया । उसके नहीं मानने पर पुलिस थाना खेतड़ी में इसकी सूचना दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर आकर ट्रैक्टर का चालान किया तथा उसे पाबंद किया कि दोबारा आबादी क्षेत्र के बीच में नहीं खाली करें।