[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना को एक और बड़ा झटका:नगर परिषद से वापस नगर पालिका बना, जिला हटने के बाद दर्जा घटा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना को एक और बड़ा झटका:नगर परिषद से वापस नगर पालिका बना, जिला हटने के बाद दर्जा घटा

नीमकाथाना को एक और बड़ा झटका:नगर परिषद से वापस नगर पालिका बना, जिला हटने के बाद दर्जा घटा

नीमकाथाना : राजस्थान सरकार ने नीमकाथाना का नगर परिषद का दर्जा वापस ले लिया है। अब यह फिर से तृतीय श्रेणी की नगर पालिका बन गई है।राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के तहत नीमकाथाना को नए जिले के रूप में घोषित किए जाने पर नगर परिषद का दर्जा दिया गया था। लेकिन जिला दर्जा वापस लिए जाने के बाद राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी की। इस अधिसूचना के तहत नगरीय निकाय का अवनयन कर दिया गया। इस तरह नीमकाथाना को एक के बाद एक दो झटके लगे हैं। नगर परिषद का दर्जा हटने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई है।

नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी सहित कई जनप्रतिनिधियों व विपक्षी नेताओं ने नीमकाथाना को नगर परिषद से नगर पालिका में दर्जा घटाने के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए इसे जनविरोधी निर्णय बताया है। इससे पहले दिसंबर 2024 में सरकार ने नीमकाथाना को नया जिला बनाने के फैसले को रद्द करते हुए न केवल इसका जिला दर्जा छीना, बल्कि धीरे-धीरे सभी जिला स्तरीय विभाग भी हटा दिए।

Related Articles