पूर्व सरपंच को जीप से कुचलने का प्रयास:बाइक को दौड़ाते हुए पेट्रोल पंप पर घुसकर बचाई जान, आरोपी फरार
पूर्व सरपंच को जीप से कुचलने का प्रयास:बाइक को दौड़ाते हुए पेट्रोल पंप पर घुसकर बचाई जान, आरोपी फरार

फतेहपुर : सीकर के फतेहपुर क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। रोसावा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद जांगिड़ पर जानलेवा हमला किया गया। सड़क पर बाइक से जाते समय जीप से टक्कर मारने का प्रयास किया गया। बचने के लिए पेट्रोल पंप पंप की तरफ बाइक घुमाई तो आरोपी ने जीप से पीछा किया। घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे की है।
जानकारी के अनुसार, राम प्रसाद जांगिड़ रोसावा से बाइक पर फतेहपुर जा रहे थे। इसी दौरान रोल साहबसर गांव के पास उनके ही गांव का निवासी रणजीत नामक व्यक्ति जीप से उनका पीछा करने लगा। हाईवे पर कई बार जीप से टक्कर मारने की कोशिश की गई, लेकिन राम प्रसाद ने सूझबूझ दिखाते हुए बाइक को संभाले रखा।
हमले की आशंका को देखते हुए राम प्रसाद ने हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप की ओर बाइक मोड़ दी और वहां शरण ली। पेट्रोल पंप कर्मचारियों को देखकर आरोपी रणजीत वहां से फरार हो गया।
घटना के बाद राम प्रसाद जांगिड़ अपने साथियों के साथ सदर थाना पहुंचे और आरोपी रणजीत के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाया। सदर थाना एसआई रामनिवास ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पूर्व सरपंच पर हुए हमले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।