सीकर जिले में बारिश, उमस से मिली राहत:फतेहपुर में सबसे ज्यादा बरसात; गाड़ियां और बस फंसी, दुकानों में घुसा पानी
सीकर जिले में बारिश, उमस से मिली राहत:फतेहपुर में सबसे ज्यादा बरसात; गाड़ियां और बस फंसी, दुकानों में घुसा पानी

फतेहपुर : सीकर जिले के कई इलाकों में रात 8 बजे से आज सुबह तक रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी रहा। सबसे ज्यादा बारिश सीकर के फतेहपुर में 90 एमएम रिकॉर्ड की गई। फतेहपुर में बारिश के चलते छतरिया बस स्टैंड पर सुबह तक पानी की निकासी नहीं हो सकी। यहां करीब चार से पांच फीट तक पानी आ गया।

देर रात से ही यहां पर जलभराव होने के चलते एक AC बस और गाड़ी पानी के बीच ही फंस गई, जिन्हें सुबह पुलिस की मदद से निकाला जा सका। यहां बस स्टैंड पर जलभराव होने के चलते आज व्यापार भी पूरी तरह से प्रभावित रहा।
यहां दर्जनों दुकानें बंद रही और कई दुकानों में पानी भी घुस गया। फतेहपुर में मंडावा अंडरपास पर जल भराव होने के चलते वहां बैरिकेड लगाकर वाहनों की आवाजाही बंद की गई। फतेहपुर में हुए जलभराव के बीच लोगों ने नाव भी चलाई।

इसके अलावा सीकर के नेछवा,धोद, सीकर ग्रामीण सहित कई इलाकों में एक इंच से ज्यादा बारिश हुई है। इस बारिश के चलते लोगों को उमस से बड़ी राहत मिली है। हालांकि सीकर शहर में मात्र 8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में अगले 4 से 5 दिन ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान है। सीकर जिले में भी बादलों की आवाजाही रहने के साथ अच्छी बारिश होने का अनुमान है। सीकर में जयपुर मौसम केंद्र के द्वारा 13 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि इससे पहले बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया था। बुधवार को सीकर में पूरे दिन बादलों की आवाजाही रहने के साथ उमस रही थी।