[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिदासर में वीर शहीदों को दी श्रदांजलि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

बिदासर में वीर शहीदों को दी श्रदांजलि

बिदासर में वीर शहीदों को दी श्रदांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

बिसाऊ : मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के गांव बिदासर में ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान भारत माता की रक्षा करते हुए वीरो की धरा झुंझुनूं के वीर सपूत सार्जेंट सुरेन्द्र कुमार मोगा मेहरादासी शहीद हो गए तो वही बीते दो दिन पहले मदन सिंह गुर्जर खेतड़ी व प्रकाश जांगिड़ बिरौल नवलगढ़ शहीद हो गए थे । शहीदों के शहादत के समान में मानवाधिकार सहयोग संघ ऐडीसीऐ की राष्ट्रीय कोर कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस चौधरी,राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार तंवर, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नारी शक्ति भारती स्वामी, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बागला व प्रदेश महासचिव प्रीतम शर्मा के निर्णयनुसार प्रदेश सचिव संजय सैनी निराधनू व मण्डावा विधानसभा अध्यक्ष संदीप कुमार बिदासर ने आपसी मन्त्रणा के बाद सैनिको की शहादत के सम्मान में मण्डावा विधानसभा क्षेत्र में श्रंद्धाजलि सभा रखी गई ।

मण्डावा विधानसभा अध्यक्ष संदीप कुमार बिदासर द्वारा शहीदों के चित्र के सामने अमर ज्योति प्रज्वलित की गई व पुष्प अर्पित किये गए । वही शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर शहीद परिवारो को संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

विधानसभा उपाध्यक्ष रोहित कुमार खारड़िया बिसाऊ ने बताया कि देश विरोधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार से मांग की कि किसी भी सूरत में शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाए। तथा बताया कि ए डी सी ए संघ हमेशा शहीद परिवारों के साथ है । जैसा भी हो पाएगा हमारा संघ शहीद परिवारों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा । इस दौरान चारो तरफ़ देश भक्ति के जयकारे गूंज उठे । इस मौके पर इमरान खान, सूर्यकांत, प्रहलाद, श्रीराम और समाज सेवी लतीफ खान व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles