[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इस्लाम खान को स्वर्ण पदक जीतने पर ‌इंसानियत एकता सेवा समिति ने किया सम्मानित ‌ डॉ अहसान गोरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इस्लाम खान को स्वर्ण पदक जीतने पर ‌इंसानियत एकता सेवा समिति ने किया सम्मानित ‌ डॉ अहसान गोरी

इस्लाम खान को स्वर्ण पदक जीतने पर ‌इंसानियत एकता सेवा समिति ने किया सम्मानित ‌ डॉ अहसान गोरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित भाईजी चौक राणाजी के नोहरे में इंसानियत एकता सेवा समिति की ओर से समिति संस्थापक करामत खान उर्दू अदीब के नेतृत्व में इस्लाम खान को लखनऊ में 13 वीं नेशनल पेंचक चैम्पियनशिप ‌ 9 मई से 12 मई तक में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर‌ मुख्य अतिथि डॉ अहसान गोरी ‌ ए सीएम एच ओ चूरू समिति उपाध्यक्ष महमूद अली राणा व मीडिया प्रभारी मोहम्मद अली पठान ने शुभकामनायें प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान समिति व्यवस्थापक इंजीनियर जाफर खान, स्टे रिलेक्सड फिजियोथेरेपी के डायरेक्टर डॉ अखतर खान, डॉ शाहनवाज खान, ‌ अब्बास खान मोयल राणा‌ राजस्थान राजपूत महासभा प्रदेशाध्यक्ष, ‌ अख्तर खान रुकन खानी रॉयल विकलांग विकास संस्था प्रदेशाध्यक्ष, सुलेमान मनिहार, महबूब खान नसवान, मोहम्मद अली राणा, साबिर खान दौलतखानी, फारूक चौहान, फैसल गौरी, ‌ नबी अगवान, आदि उपस्थित रहे रहे। ज्ञात रहे इससे पहले भी इस्लाम खान को चूरू शहर व जयपुर में संस्थानों द्वारा सम्मानित किया गया ।महम्मुद अली राणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles