[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लांबा और नालवा को पिलानी में शामिल करने का विरोध:झुंझुनूं में जिला कलेक्टर से मिले ग्रामीण, ट्रैफिक सुविधा नहीं होने से परेशानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लांबा और नालवा को पिलानी में शामिल करने का विरोध:झुंझुनूं में जिला कलेक्टर से मिले ग्रामीण, ट्रैफिक सुविधा नहीं होने से परेशानी

लांबा और नालवा को पिलानी में शामिल करने का विरोध:झुंझुनूं में जिला कलेक्टर से मिले ग्रामीण, ट्रैफिक सुविधा नहीं होने से परेशानी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं की चिड़ावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लांबा और नव सृजित पंचायत नालवा को पिलानी पंचायत समिति में शामिल करने के प्रस्ताव का ग्रामीणों ने विरोध किया है। सोमवार को लांबा गांव के भरतलाल नूनियां के नेतृत्व में दोनों पंचायतों के ग्रामीण कलेक्टर से मिलने पहुंचे।

नालवा पंचायत के दिलालपुरा, कुरैशी नगर, गोविंदपुरा, काजियों की ढाणी और नालवा गांव के लोगों ने कलेक्टर रामावतार मीणा को लिखित आपत्ति सौंपी। ग्रामीणों ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा जारी पंचायतों के पुनर्गठन ड्राफ्ट में लांबा से अलग करके नालवा पंचायत बनाई गई थी। दोनों पंचायतों को चिड़ावा पंचायत समिति में रखा गया था।

ग्रामीणों का आरोप है कि राजनैतिक कारणों से दोनों पंचायतों को पिलानी पंचायत समिति में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों का पिलानी से न तो यातायात संपर्क है और न ही कोई अन्य जुड़ाव। ऐसे में पिलानी पंचायत समिति में शामिल होने से लोगों को परेशानी होगी।

ये रहे मौजूद इस विरोध प्रदर्शन में सुरेश डांगी, विश्वंभर बिजारणियां, बहादुर नूनियां, मुंशी खां पंच, मुश्ताक मोहम्मद, इमरान, नत्थु धानक, मोहरसिंह धानक समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles