[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवसृजित लालगढ़ ग्राम पंचायत को यथावत रखने की मांग : ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नवसृजित लालगढ़ ग्राम पंचायत को यथावत रखने की मांग : ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

नवसृजित लालगढ़ ग्राम पंचायत को यथावत रखने की मांग : ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के रामकुमार पुरा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव लालगढ़ के ग्रामीणों ने सरपंच विजेश कुमार सैनी के नेतृत्व में गुरुवार को उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया और नवसृजित ग्राम पंचायत लालगढ़ को यथावत रखने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि नवसृजित ग्राम पंचायत लालगढ़ में तीन राजस्व गांव लालगढ़, काली पहाड़ी और जसवंत नगर को मिलाकर राज्य सरकार द्वारा नई ग्राम पंचायत का गठन किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए आपत्ति दर्ज करा रहे हैं और बाकी तीनों गांव के ग्रामीण लालगढ़ को ग्राम पंचायत बनाने में सहमत हैं।सरपंच विजेश सैनी ने बताया कि जिला कलेक्टर रामोतार मीणा द्वारा 6 अप्रैल को नवसृजित ग्राम पंचायत लालगढ़ का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था। उन्होंने बताया कि पपुरना ग्राम पंचायत से करीब 30 वर्ष पहले लालगढ़ को राजस्व गांव बनाया गया था जिसकी 2011 की जनगणना के अनुसार 3380 जनसंख्या थी अभी वर्तमान में भी लालगढ़ की जनसंख्या दोनों गांव से ज्यादा है। राजस्व गांव लालगढ़ अन्य राजस्व गांव कालीपहाड़ी एवं जसवंत नगर गांव से बिल्कुल बीच में स्थित है। लालगढ़ में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय पशु चिकित्सालय,उप स्वास्थ्य केंद्र आंगनवाड़ी केंद्र आदि है एवं ग्राम पंचायत कार्यालय बनाने के लिए राजकीय विद्यालय के पास करीब 15, 20 बीघा सरकारी भूमि भी उपलब्ध है।

ग्रामीणों ने बताया कि नवसृजित ग्राम पंचायत लालगढ़ में शामिल राजस्व गाँव कालीपहाड़ी एवं जसवंत नगर के मध्य होने से पंचायत हैडक्वाटर करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर रहेगा जिससे आमजन को पंचायत मुख्यालय में आने से कोई परेशानी नहीं होगी ,पंचायत मुख्यालय नजदीक होने से नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। ग्रामीणों ने बताया की कालीपहाड़ी एव जसवंतनगर के ग्रामीण भी लालगढ़ को ग्राम पंचायत बनाने में सहमत हैं इसलिए जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुये राजस्व गांव लालगढ़ को यथावत ग्राम पंचायत रखा जाए । ग्रामीणों ने चेतावनी दी की ग्राम पंचायत लालगढ़ से अगर कोई छेड़खानी हुई तो ग्रामीण बर्दाश्त नहीं करेंगे ओर बड़ा आंदोलन करेंगे।इस मौके पर पार्षद लीलाधर सैनी,सुनील मीणा, बिड़दुराम, गिरधारी, रोहतास मीणा, विजेंद्र सिंह, रामजीलाल, रामकुमार गुर्जर, रवि सेन, मुखराम जाट, अजय शर्मा, छाजूराम शर्मा, सुरेंद्र सैनी, ओम प्रकाश सैनी, रीशाल मीणा, अमीलाल गुर्जर, लक्ष्मण सैनी, अनिल कालीपहाड़ी, मुकेश कालीपहाड़ी, सुनील कालीपहाड़ी, दीपक काली पहाड़ी, राजू सिंह, विजय सिंह, दीपक सिंह, माल सिंह और रंजीत सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles