[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजकीय अजित उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, डिप्टी सीएमएचओ ने दिए कड़े निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजकीय अजित उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, डिप्टी सीएमएचओ ने दिए कड़े निर्देश

राजकीय अजित उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, डिप्टी सीएमएचओ ने दिए कड़े निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : डिप्टी सीएमएचओ भंवर लाल ने गुरुवार को राजकीय अजीत उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्डों के निरीक्षण के बाद इमरजेंसी में लगी मशीनों की भी जांच की। साथ ही बढ़ते तापमान को लेकर कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए गए। डिप्टी सीएमएचओ भंवर लाल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जिलेभर में अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बीसीएमओ डॉ हरीश यादव और पीएमओ डॉ अक्षय शर्मा के साथ वार्डों, डीडीसी, लेब सहित दवा भंडार केंद्र का दौरा करवाया। इस दौरान उन्होंने मेडिसिन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। डिप्टी सीएमएचओ ने कर्मचारियों को कड़े रुख में निर्देशित करते हुए कहा कि लापरवाही करने पर कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मरीजों की देखभाल करना हमारी प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles