[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किशोरपुरा में संत महात्माओं का भव्य अभिनंदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

किशोरपुरा में संत महात्माओं का भव्य अभिनंदन

किशोरपुरा में संत महात्माओं का भव्य अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

चंवरा : किशोरपुरा के मोरिंडा रोड़ पर स्थित खटाणा फार्म हाउस पर गुरुवार को संत महात्माओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज, पांचवा धाम नागौर के महंत जयरामदास महाराज, देवादास धाम नेवरी के महंत रघुवर दास महाराज, वृंदावन धाम के दीपक दास महाराज, चामुंडा माता मंदिर के महंत हरिदास तुरंत दास महाराज, मोरिंडा धाम के महंत रघुनाथ दास महाराज, मैंनागुंवार के संत कालिदास महाराज, शनि मंदिर महंत मुकेश भार्गव, कथावाचक विपुल शास्त्री सहित कई वरिष्ठ जनों का अभिनंदन किया गया।

अभिनंदन समारोह में सुरेश मीणा ने कहा कि संत महात्मा सनातन संस्कृति का जीवंत उदाहरण है। प्राचीन काल से ही ऋषि मुनियों को भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया गया है। कलयुग में संतों के द्वारा ही सनातन संस्कृति बची हुई है। देव सेना के जिलाध्यक्ष राजेश खटाणा किशोरपुरा ने आगंतुक संत महात्माओं सहित वरिष्ठ जनों का आभार प्रकट किया।

इस दौरान रोहिताश भोपा, शीशराम रावत, राजेंद्र गुर्जर कालोटा, शीशराम खटाणा, सुधीर मीणा, राजेंद्र सिंह शेखावत, धवल कुमार बिछवाल, दानाराम धाबाई, जगदीश सिंह तंवर, सुरेश जाट, ओंकार मल भोपा, गोविंदराम भोपा, दिनेश गुर्जर, बजरंगी पहलवान पोंख, देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर, समेर लंमोड़, प्रकाश मीणा गुडा, लोकेश कुमार सैनी, श्रीराम मीणा, ओमपाल दोराता डूमोली, जितेंद्र गोठवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles