राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों का किया सम्मान
राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला प्रमुख वंदना आर्य ने गुरुवार को जिला परिषद सभागार में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख आर्य ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को बधाई देते हुए कहा कि पंचायतीराज कर्मचारी व जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय से एक दूसरे का सहयोग करते हुए ग्रामीण विकास की दिशा में नए आयाम स्थापित करें। उन्होंने कहा कि देश की आत्मा गांवों में निवास करती है। हम सभी ग्रामीण विकास पर फोकस करें तथा बेहतरीन सुविधाओं व सेवाओं का संचालन करें।
उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने पर दांदू सरपंच भंवरी देवी, अजीतसर सरपंच भंवर कंवर व भानुदा सरपंच गुलाराम को सम्मानित किया। इस दौरान एसीईओ दुर्गा ढाका, लेखाधिकारी चैनाराम बेनीवाल, अधिशाषी अभियंता मानसिंह, अधिशाषी अभियंता हरिराम, सहायक विकास अधिकारी प्रेमसिंह चौहान, धनराज चौहान, रामस्वरूप सिहाग सहित कार्मिक उपस्थित रहे। संचालन सुभाष चन्द्र मीना ने किया।