जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर किशोरपुरा में गुस्सा, संत महात्मा आए आगे, देश की आत्मा पर बताया हमला
बेकसूर लोगों की हत्या की साजिश रचने वालो को मिट्टी में मिलाकर बर्बादी तक नहीं धकेल दे तब तक जीने का अधिकार नहीं - सुरेश मीणा किशोरपुरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
चंवरा : पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को लेकर आम लोगों ही नहीं अब संत समाज भी भारी गुस्से में है। गुरुवार को किशोरपुरा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में संत महात्माओं ने कहा कि आतंक फैलाने वाले और आतंकवाद के खिलाफ अब सरकार को आर पार की लड़ाई का ऐलान कर देना चाहिए। अब दुश्मन को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाना चाहिए।
आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए इस आतंकवादी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि यह हमला लोकतंत्र और पूरे देश पर है। पाकिस्तान को अब धूल चटाने का समय आ गया है। पाकिस्तान की भावना हिंदुस्तान के प्रति ना कभी पॉजिटिव थी और ना ही कभी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से फिल्मों में विलयन अपनी हरकतों से बाज नहीं आता इसी प्रकार पाकिस्तान भी अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब मैदानी ए जंग की घोषणा कर देनी चाहिए। बेकसूर लोगों की हत्या की साजिश रचने वालों को मिट्टी में मिलाकर बर्बादी के कगार तक नहीं पहुंचाया तब तक जीने का कोई अधिकार नहीं है। निर्दोष लोगों को मारे जाने से देश भर के लोगों में बेहद गुस्सा है। युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि तुरंत प्रभाव से मारे गए बेगुनाह लोगों का बदला लिया जाए।
इस दौरान बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज, पांचवा धाम नागौर के महंत जय रामदास महाराज, देवदास धाम के महंत रघुवर दास महाराज, दीपक दास महाराज वृंदावन, चामुंडा धाम के महंत तुरंत दास महाराज, पलटू दास आश्रम के महंत रघुनाथ दास महाराज, मैनागुंवार धाम के संत कालीदास महाराज, कथावाचक विपुल शास्त्री, समाजसेवी शीशराम खटाणा, देवसेना के प्रदेश सचिव अध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर, राजेश खटाणा, समेर लंमोड़, बजरंगी पहलवान पोंख, दिनेश गुर्जर, सुरेश जाट, गोविंद राम भोपा, ओंकार मल भोपा, शीशराम रावत, धवल कुमार बिछवाल, दानाराम धाबाई, प्रकाश मीणा गुडा, लोकेश कुमार सैनी, श्रीराम मीणा, महेंद्र सिंह शेखावत, जगदीश सिंह तंवर, राजेंद्र सिंह शेखावत सहित, सुधीर मीणा किशोरपुरा सहित काफी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे।