[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में सस्ते मोबाइल दिलवाने का झांसा देकर ठगी:5 दोस्तों के 28 लाख रुपए हड़पे; पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में सस्ते मोबाइल दिलवाने का झांसा देकर ठगी:5 दोस्तों के 28 लाख रुपए हड़पे; पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी

सीकर में सस्ते मोबाइल दिलवाने का झांसा देकर ठगी:5 दोस्तों के 28 लाख रुपए हड़पे; पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी

सीकर : सीकर के रामगढ़ सेठान में एक दंपती ने सस्ते मोबाइल दिलवाने का झांसा देकर पांच दोस्तों से 28 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली। चूरू के अजीतसर निवासी आनंद पारीक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार, चूरू में रेलवे स्टेशन के सामने स्थित गैजेट गुरु शॉप के मालिक मयंक शर्मा और उसकी पत्नी प्रिया ने एप्पल और सैमसंग की फ्रेंचाइजी होने का झूठा दावा किया। उन्होंने कंपनी के ऑफर का हवाला देते हुए ज्यादा मात्रा में मोबाइल खरीदने पर प्रति फोन 10 हजार रुपए की छूट का लालच दिया।

आरोपी दंपती ने आनंद और उनके दोस्तों से कुल 28,47,500 रुपए नगद और ऑनलाइन ले लिए। शुरुआत में 7-8 दिन में डिलीवरी का वादा किया, लेकिन बाद में टालमटोल करने लगे और धमकी देकर फरार हो गए। रामगढ़ सेठान पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सस्ते मोबाइल का झांसा देकर 28 लाख की ठगी

रिश्तेदार के जरिए दुकान का पता चला

चूरू के अजीतसर निवासी आनंद पारीक ने सीकर के रामगढ़ सेठान पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके मौसी के लड़के दिनेश कुमार ने बताया था कि चूरू में स्थित गैजेट गुरु मोबाइल पर आईफोन और सैमसंग के महंगे मोबाइल कम रेट पर मिलते हैं। दोनों रेलवे स्टेशन के सामने स्थित शॉप पर गए, जहां प्रोपराइटर मयंक शर्मा ने मार्केट से कम रेट में मोबाइल दिखाए।

फ्रेंचाइजी का झूठा दावा कर फंसाया

मयंक और उसकी पत्नी प्रिया ने आनंद को कॉल कर बताया कि उन्होंने एप्पल और सैमसंग की फ्रेंचाइजी ले ली है। कंपनी सीधे उनकी शॉप पर मोबाइल देगी और मीडिएटर हटने से मोबाइल सस्ते मिलेंगे। आनंद ने एप्पल 16 प्रो आईफोन 5000 रुपए कम में खरीदा और दोस्तों को भी बताया। बाद में दंपति ने कंपनी के ऑफर का हवाला देकर बल्क ऑर्डर पर प्रति मोबाइल 10 हजार की छूट का लालच दिया।

पैसे लेकर हुए फरार

आनंद और उसके पांच दोस्तों ने कुल 28 लाख 47 हजार 500 रुपए नगद और ऑनलाइन दे दिए। दंपति ने पहले 7-8 दिन में डिलीवरी का वादा किया, लेकिन बाद में टालमटोल करने लगे। आखिर में धमकी देकर फरार हो गए। रामगढ़ सेठान पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles