जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले का विरोध:फतेहपुर में लोगों ने किया आतंकवाद का पुतला दहन, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे
जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले का विरोध:फतेहपुर में लोगों ने किया आतंकवाद का पुतला दहन, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

फतेहपुर : फतेहपुर में जम्मू-कश्मीर के पहल गांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। बुधवार दोपहर बावड़ी गेट बस स्टैंड पर कस्बे के लोगों ने एकत्र होकर आतंकवाद का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम में मौजूद कान्हा मंगलहारा ने कहा कि धर्म के आधार पर हिंदुओं पर किया गया हमला निंदनीय है। उन्होंने मांग की कि सरकार आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाए। इस हमले में 26 से अधिक लोगों की जान गई है। कार्यक्रम में मधुसूदन भिंडा, रामनिवास सैनी, दिनेश बियाला, सतनारायण सैनी, बिट्टू भिंडा, लीलाधर जांगिड़, प्रकाश दायमा समेत कई लोग मौजूद रहे।