श्रीमाधोपुर में पक्षियों को मिलेगी राहत:न्यायालय और नांगल में लगाए परिंडे, पानी के मटके भी रखे
श्रीमाधोपुर में पक्षियों को मिलेगी राहत:न्यायालय और नांगल में लगाए परिंडे, पानी के मटके भी रखे

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में तालुका विधिक सेवा समिति की पहल पर न्यायालय परिसर में पक्षियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। समिति की अध्यक्ष एवं एडीजे गीता पाठक के नेतृत्व में पवन गैस एजेंसी रींगस के सहयोग से पक्षियों के लिए पानी और दाने के लिए परिंडे लगाए गए हैं।
एडीजे पाठक ने बताया-न्यायालय परिसर में आने वाले पक्षकारों और अधिवक्ताओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर एसीजेएम क्रम-1 अनूप कुमार, एसीजेएम क्रम-2 पायल गौत्तम और न्यायिक मजिस्ट्रेट डेनिस बिश्नोई उपस्थित रहे। पवन गैस एजेंसी के पार्टनर पवन शर्मा, मनोज मिश्रा और मुकेश चौपड़ा भी मौजूद थे।
अभिभाषक संघ श्रीमाधोपुर के अध्यक्ष रामजीलाल सैनी और सचिव दीपेन्द्र कुमार भारद्वाज सहित बार संघ के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। परिंडों की नियमित साफ-सफाई और पानी-दाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी अभिभाषक संघ ने ली है।
नांगल में भी पक्षियों की देखभाल के लिए कदम उठाए गए हैं। बस स्टैंड के पास पंचायत भवन के सामने चार परिंडे और एक चुग्गापात्र लगाया गया है। ग्राम विकास अधिकारी अनिता कुमावत, सरदारमल, बाबूलाल, अनिल कुमार और अशोक कुमार ने परिंडे लगाने में सहयोग किया। इन्होंने नियमित रूप से दाना-पानी डालने की जिम्मेदारी भी ली है। सरदारमल ने लोगों से अपील की है कि वैशाख माह की गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए अपने घरों की छत पर जलपात्र रखें।