[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमेन एम डी चोपदार व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता तैयब मेहराब खान ने फतेहपुर की एतिहासिक दरगाह के 159 वे सालाना उर्स में शिरकत की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमेन एम डी चोपदार व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता तैयब मेहराब खान ने फतेहपुर की एतिहासिक दरगाह के 159 वे सालाना उर्स में शिरकत की

राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमेन एम डी चोपदार व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता तैयब मेहराब खान ने फतेहपुर की एतिहासिक दरगाह के 159 वे सालाना उर्स में शिरकत की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब अली खान

फतेहपुर : कल देर रात हमारे फतेहपुर स्थित ऐतिहासिक दरगाह शरीफ आफताबे शेखावाटी हज़रत ख़्वाजा हाजी मुहम्मद नजमुद्दीन साहिब सुलैमानी चिश्ती अल-फारूकी रहमतुल्लाह अलैह के 159वें सालाना उर्स के मुबारक मौके पर दरगाह में राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमेन हमारे अजीज दोस्त बड़े भाई एम डी चोपदार साहब व उनकी टीम के साथियों ने हाज़िरी दी और अकीदत के फूल चढ़ाते हुए चादर पेश कर क्षेत्र में अमन, सौहार्द, भाईचारे और देश की तरक्क़ी व खुशहाली के लिए दुआ मांगी।

इस दौरान दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन व मुतवल्ली हज़रत पीर गुलाम नसीर साहब से भी मुलाक़ात कर उर्स मुबारक की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा “उर्स के मौके पर आए हज़ारों जायरीनों की मौजूदगी ने वातावरण को रूहानी बना दिया। सभी जायरीनों को इस मुबारक उर्स की दिली मुबारकबाद पेश करता हूँ।”

इस अवसर पर एडवोकेट इरशाद फारूखी, शिक्षाविद खुर्रम पंवार, नगरपरिषद झुंझुनू के निवर्तमान पार्षद मकबूल हुसैन, आदि चोपदार के टीम साथी व फतेहपुर विकास संस्थान के अध्यक्ष सज्जाद ख़ान, इमरान ख़ान, दयारे मदीना के अध्यक्ष जनाब मजीद ख़ान भाईखानी, ख़ालिद राही, डॉक्टर शोएब ख़ान, बासिद सब्ज़ीफ़्रॉस, सद्दाम गैलेक्सी हेतमसर, इमरान हेतमसर समाजसेवी सुल्तान खान, असलम खान सहित काफ़ी गणमान्यजन इस्तक़बाल में मौजूद रहे। यहाँ से आगे दयारे मदीना के सदर मजीद ख़ान भाईखानी के घर पहुँचकर नए घर की मूबारकबाद पेश की।

Related Articles