खेतड़ी में पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला:एएसपी देवेंद्र सिंह ने की पूछताछ, दो दिन तक किया था प्रदर्शन
खेतड़ी में पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला:एएसपी देवेंद्र सिंह ने की पूछताछ, दो दिन तक किया था प्रदर्शन

खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत के मामले में शनिवार को एएसपी देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने जांच की। टीम ने खेतड़ी थाने का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। मामला 13 अप्रैल का है, जब ग्वार चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए सिपुर अजीतगढ़ निवासी पप्पू मीणा की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर बेरहमी से पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया था।
पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा और मनोज घुमरिया के नेतृत्व में सर्व समाज ने दो दिन तक थाने के सामने आंदोलन किया। जिला कलेक्टर रामवतार मीणा, एसपी शरद चौधरी और प्रतिनिधि मंडल के बीच वार्ता हुई। इसमें डीएसपी समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने और मुआवजा देने पर सहमति बनी।
पुलिस ने सीआईडी-सीबी से मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया था। जांच टीम ने थानाधिकारी कार्यालय सहित थाना परिसर का निरीक्षण किया। एएसपी ने जांच पूरी होने तक मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। एसपी ने इस घटना के बाद पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया है।