[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीएम भजनलाल का पिलानी दौरा:उत्सव मैदान में होगी जनसभा, 21 अप्रैल को यमुना जल समझौते पर टास्क फोर्स की बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

सीएम भजनलाल का पिलानी दौरा:उत्सव मैदान में होगी जनसभा, 21 अप्रैल को यमुना जल समझौते पर टास्क फोर्स की बैठक

सीएम भजनलाल का पिलानी दौरा:उत्सव मैदान में होगी जनसभा, 21 अप्रैल को यमुना जल समझौते पर टास्क फोर्स की बैठक

पिलानी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल (रविवार) पिलानी का दौरा करेंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासन और भाजपा संगठन द्वारा तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से चिड़ावा से पिलानी पहुंचेंगे जहां बाईपास पर उनका स्वागत किया जाएगा।

दौरे की तैयारियों का जायजा लेने सूरजगढ़ एसडीएम सुमन, चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल, तहसीलदार सोनू आर्य, सीआई रणजीत सिंह सेवदा और नायब तहसीलदार हरीश यादव ने उत्सव मैदान, सीरी गेस्ट हाउस, हेलीपैड और यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान पिलानी भाजपा अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह शेखावत और मुरली मनोहर शर्मा भी मौजूद रहे।

मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह शेखावत ने बताया-बायपास पर स्वागत के बाद मुख्यमंत्री का काफिला बिरला सार्वजनिक अस्पताल के पीछे से होते हुए मेजर प्रदीप शर्मा स्मारक, डॉ भीमराव अम्बेडकर स्मारक, पंचवटी और तालाब पार्क से होकर सभा स्थल उत्सव मैदान पहुंचेगा। वहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। सभा के बाद विद्या विहार नगरपालिका सर्किल, बस स्टैंड और त्रिवेणी प्याऊ होते हुए उन्हें सीएसआईआर-सीरी गेस्ट हाउस ले जाया जाएगा। वहीं वे रात्रि विश्राम करेंगे।

21 अप्रैल को सुबह सीएसआईआर-सीरी के कॉन्फ्रेंस हॉल में यमुना जल समझौते की डीपीआर को लेकर गठित संयुक्त टास्क फोर्स की दूसरी बैठक होगी। इस बैठक में हरियाणा और राजस्थान के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में नक्शे और अलाइमेंट की डिजाइन पर चर्चा होगी। यमुना जल समझौते के पहले चरण में ताजेवाला हैड से प्रदेश में जल लाने के लिए प्रवाह प्रणाली की संयुक्त डीपीआर बनाने पर सहमति बनी है। टास्क फोर्स की पहली बैठक 7 अप्रैल को यमुनानगर में हुई थी।

Related Articles