[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व नगर परिषद सभापति हाजी चांद मोहम्मद छिपा ‌ की अचानक निधन की खबर सुनकर शहर में शोक ‌की लहर छाई। आज कीया सुपुर्द-ए-खाक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व नगर परिषद सभापति हाजी चांद मोहम्मद छिपा ‌ की अचानक निधन की खबर सुनकर शहर में शोक ‌की लहर छाई। आज कीया सुपुर्द-ए-खाक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नगर परिषद के पूर्व सभापति हाजी चाँद मोहम्मद छींपा का निधन हो गया आप का जनाजा आज सुपुर्दे ख़ाक के लिए उनके निवास स्थान से पुरानी कब्रिस्तान लेकर गए। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान से पूर्व चेयरमैन हाजी चाँद मोहम्मद छींपा के ‌ जनाजे में कॉफी संख्या में सर्व समाज के लोगों ‌ अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया आप को पुरानी कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक के लिए लेकर जा रहे थे तब नमाजे – ए -जनाजा शहर की पुरानी ईदगाह में , मस्जिद के इमाम साहब ने पढ़ायाई और उनकी रूहे पाक को जन्नत में आला मुकाम मिले इसके लिए दुवाएं की । जनाजे में बड़ी तादाद में उनके अपने ओर जिले भर से चाहने वाले शामिल हुवे ।पूर्व सभापति गोविंद महानसरिया, मोहम्मद हुसैन निर्वाण, डॉ एफ एच गोरी, डॉ अनवर अली टाक, हाजी गनी खान, रामचंद्र सुन्दा, राजीव बहड़, पार्षदअसलम डायर,बाबू इस्माइल, एडवोकेट युनुस खान,सब्बीर अली, इस्माइल कूकड़ा, सहित 36 कॉम के व्यक्तियों ने छींपा साहब को मिट्टी देकर मालिक से दुवाएं ओर प्रार्थनाएं की । चाँद मोहम्मद छींपा कांग्रेस पार्टी में अनेक पदों पर रहे। ओर, सामाजिक संस्थाओं में और चूरू व्यापार मंडल में भी अनेक पदों पर रहे । आप सरल और सोभय ‌ इंसान थे।

Related Articles