[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सभी त्योहार भाईचारे का संदेश देते हैं, महनसरिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सभी त्योहार भाईचारे का संदेश देते हैं, महनसरिया

सभी त्योहार भाईचारे का संदेश देते हैं, महनसरिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला मुख्यालय पर नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महन सरिया के मुख्य आतिथ्य में वन विहार कॉलोनी में ईद मिलन व होली मिलन तथा रामनवमी का पर्व मनाया गया इस अवसर पर महन सरिया ने कहा कि सभी त्योहार भाइचारे का संदेश देते हैं तथा सभी धर्माे का आदर सत्कार होना चाहिए इस अवसर पर फूलों से होली खेली गई तथा एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी गई तथा देश में अमन चेन बना रहे की रामनवमी पर्व पर श्री राम से अपील की, इस अवसर पर बनवारी लाल शर्मा, महेंद्र ओला, सांवरमल बुडानिया, छगन शर्मा, डॉक्टर सुशील बुडानिया, भंवर सिंह राजवी, जाफर खा जोइया, इदरीश गिरदावर, इनायत खान रेलवे, नागरमल जांगिड़ ,मनोहर लाल जोशी, शौकत खान अखान, सनोद पचौरी, लछुराम राव, अनीश नागरा, लियाकत खा कंपाउंडर, रामलाल सहारन, हेमराज कस्वा, सुगनाराम कस्वा, प्रताप कस्वा, आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन असगर खान जोइया,व आनंद बाला ने किया समारोह की अध्यक्षता किसना राम बाबल ने की, ओर ‌ सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles