कुएं वाले बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम प्रारंभ
कुएं वाले बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम प्रारंभ
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : कुएं वाले बालाजी मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुक्रवार से आरंभ हुई। इस शुभ अवसर पर मंदिर को सतरंगी रोशनी व सुंदर फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है।
मंदिर के पुजारी रामगोपाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सायं 4:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ। रात्रि को श्रद्धालुजनों ने बाबा के भजनों का रसास्वादन किया।
शनिवार सुबह कार्यक्रम की भव्यता और भी बढ़ेगी जब श्यामसुंदर टिबडेवाल, पान्ना देवी, राजेश, अमित, संगीता, पारुल, मुकुंद, कृष्णा और सिद्धार्थ टिबडेवाल के सानिध्य में बाबा की महाआरती की जाएगी। इसके उपरांत बाबा को छप्पन भोग अर्पित कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस आयोजन में मंदिर समिति के रामस्वरूप, संजय, पंकज, सुरेश, गौतम, आशु, चिराग, महेंद्र, गिरधारी, हेमंत सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता, भक्तगण व धर्मप्रेमी अपनी सेवाओं में लगे हुए हैं।