घोड़ीवारा बालाजी मंदिर पहुंचे केबिनेट मंत्री
घोड़ीवारा बालाजी मंदिर पहुंचे केबिनेट मंत्री

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : घोड़ीवारा बालाजी मंदिर में गुरुवार को राजस्थान सरकार के खेल एवं युवा मामलों तथा उद्योग विभाग के केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दर्शन कर धोक लगाई। मंदिर में उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
कर्नल राठौड़ ग्राम घरड़ाना में शहीद की मूर्ति अनावरण समारोह में भाग लेने के पश्चात घोड़ीवारा बालाजी मंदिर पहुंचे। मंदिर पुजारी नारायण शर्मा और ट्रस्ट के सचिव मनोहर सिंह घोड़ीवारा ने मंत्री का दुपट्टा पहनाकर एवं तिलक कर सम्मानित किया।
मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर राजेश धाभाई, गंगा सिंह, पंडित नारायण प्रसाद शर्मा, इदरीश काजी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंत्री के आगमन से स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।