धूलभरी आंधी, अंधड़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, किसानों की फसलें बर्बाद
धूलभरी आंधी, अंधड़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, किसानों की फसलें बर्बाद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : शुक्रवार को नवलगढ़ क्षेत्र में अचानक आई तेज धूलभरी आंधी ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। शाम करीब 4 बजे के बाद मौसम ने करवट ली और कुछ ही मिनटों में आसमान में धूल का घना गुबार छा गया, जिससे पूरे इलाके में अंधेरा सा छा गया।
तेज हवा और अंधड़ के चलते सड़कों पर वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विजिबिलिटी इतनी कम हो गई कि वाहन चालकों को अपनी गाड़ियां सड़कों के किनारे रोकनी पड़ीं। वहीं, बाजारों में दुकानदारों को भी नुकसान उठाना पड़ा। कई दुकानों का सामान हवा के साथ उड़ गया, तो कहीं तंबू और होर्डिंग्स धराशायी हो गए।
किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
गांवों में खेतों में कटाई के बाद तैयार पड़ी फसलें आंधी की चपेट में आ गईं। तेज हवा से कई जगह गेहूं, सरसों और चने की ढेरी उड़ गईं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसान अपने खेतों में टॉपियों से आंखें ढककर फसल समेटते नजर आए। अंधड़ के चलते बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई।