सैनी समाज संस्था द्वारा प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित
महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर 120 से ज्यादा मेघावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : सैनी समाज संस्था नवलगढ़ द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती के अवसर पर एक भव्य प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के 120 सबसे ज्यादा मेघावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलगढ़ नगर पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी थे। मंच पर नवलगढ़ जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुनील सैनी, डॉ. नवल सैनी, डॉ. राजेश सैनी, डॉ. श्रवण सैनी तथा डॉ. जितेंद्र सैनी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में मुरली मनोहर चौबदार, अमित सैनी, प्रमोद सैनी सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने समाज के प्रतिभावान बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक डॉ. विनोद सैनी द्वारा किया गया।