जनकवि “लाल” की पुण्यतिथि पर काव्य गोष्ठी आज
जनकवि "लाल" की पुण्यतिथि पर काव्य गोष्ठी आज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : राजस्थानी साहित्य के द्रोणाचार्य व चांद चढ्यो गिगनार के रचयिता जनकवि बजरंग लाल पारीक “लाल” की 39वीं पुण्यतिथि के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आज दिनांक 12 अप्रैल 2025 को शाम 4:00 बजे नवलगढ़ में सम्पन्न होगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उनके पुत्र श्रीकांत पारीक ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय कवियों द्वारा स्वर्गीय पारीक को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी तथा उनकी साहित्यिक सेवाओं को याद किया जाएगा।
गोष्ठी में कवि “लाल” की रचनाओं का पाठ, संस्मरण साझा करना तथा उनके साहित्यिक योगदान पर चर्चा की जाएगी।
जन कवि बजरंग लाल पारीक “लाल” ने राजस्थानी भाषा को जनमानस तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। वे अपनी ओजस्वी और जनभावनाओं से ओतप्रोत कविताओं के लिए प्रसिद्ध थे।