परिंडा लगाओ-पक्षी बचाओ अभियान का दूसरा दिन
परिंडा लगाओ-पक्षी बचाओ अभियान का दूसरा दिन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : इंसानियत एकता सेवा समिति, चूरू द्वारा चल रहे “परिंडा लगाओ, पक्षी बचाओ” अभियान के आज दूसरे दिन चूरू शहर में विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाकर उनकी सार-संभाल और रख-रखाव की ज़िम्मेदारी दी गई। अभियान संयोजक करामत खान उर्दू अदीब ने बताया कि अभियान के अंतर्गत आज दूसरे दिन भी पंखा रोड़, आपणी योजना, जिला कारागृह परिसर, राजकीय वनविहार विद्यालय, पंचायत समिति के पास, तौकीर शाह दरगाह चौराहा सहित अन्य कई स्थानों पर परिंडे लगाकर नियमित तौर पर उनमें दाने-पानी की व्यवस्था की गई । अभियान में अरशद खान एलटी, महबूब खान, अध्यापक वसीम अली, सुलेमान मणियार, शाहरुख मणियार, माज़ अहमद खान आदि मौजूद रहे।