[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रवां में नला वाले बालाजी का विशाल मेला 12 अप्रैल को : 251 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रवां में नला वाले बालाजी का विशाल मेला 12 अप्रैल को : 251 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली

रवां में नला वाले बालाजी का विशाल मेला 12 अप्रैल को : 251 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला  : रवां खातीपुरा सीमा पर स्थित नला वाले बालाजी का विशाल मेला 12 अप्रैल शनिवार को भरेगा। मेला व्यवस्थापक हरिद्वारी लाल सिंघानिया ने बताया कि मेले से पूर्व शुक्रवार 11 अप्रैल को 251 कलश की यात्रा निकाली गई। यात्रा नला वाले हनुमान मंदिर से आरंभ होकर ग्राम रवा में ठाकुर जी मंदिर देवनारायण मंदिर खातीपुरा होते हुए नला वाले बालाजी मंदिर तक आई। कलश यात्रा में ग्राम की 251महिलाओं ने भाग लिया मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। मेले के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा सांय 4 बजे से कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिसमें पहलवान आने पर बड़ी-बड़ी कुश्ती भी कराई जाएगी। बालाजी मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। प्रतिवर्ष हनुमान जयंती पर यहां विशाल मेला भरता है। मेले का मुख्य आकर्षण बड़े-बड़े झूले व रंग बिरंगी दुकान होंगे जिसमें रवां, खातीपुरा, गणेशपुरा, शिमला, ककराय, मांदरी, रोजडा सहित अनेक गांवों के लोग भाग लेते हैं। कलश यात्रा में अनीता देवी, अनीता देवी, सुनीता, सावित्री, कौशल्या, सुमन, पुष्पा, सुशीला, रेखा, हंसराज, कृष्ण कुमार, अनिरुद्ध, पंकज, देवकरण, गिरधारी, पंकज, बबलू, आनंद, कृष्ण, राजू राम, पवन कुमार सिंघानिया, लाल बाबू, पुजारी नीतीश कुमार,छाजूराम सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles