गर्मी में जनता को पानी के लिए परेशानी हुई तो जिम्मेदारों की खैर नहीं
जिला कलक्टर रामावतार मीणा की दो टूक, जलदाय विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : पेयजल समीक्षा के संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने शुक्रवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दो टूक लहजे में स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन को पेयजल के लिए जिले में परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने जलदाय विभाग के किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को गर्मी में मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए। कलक्टर मीणा ने विधानसभा क्षेत्रवार नलकूपों, हैंडपंप्स, पाईपलाईन, मरम्मत कार्य समेत पेयजल आपूर्तिकी विस्तार से समीक्षा की। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह ने बैठक में बताया कि 20 अप्रैल तक सभी लंबित ट्यूबवैल एवं हैंडपंप्स चालू करवा दिए जाएंगे।
झुंझुनूं शहर में नहीं है अब पेयजल संकट :
जिला कलक्टर रामावतार मीणा और स्थानीय विधायक राजेंद्र भांबू के निर्देशों के बाद झुंझुनूं शहर में रिकॉर्ड 90 नलकूपों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। झुंझुनूं के शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन औसतन 4 से 6 घंटे पेयजल आपूर्ति की जा रही है, जिससे शहर वासियों का बड़ी राहत मिली है।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता से की वार्ता:
बैठक में जलदाय विभाग के विभिन्न कार्यों व निविदाओं के भुगतान के लिए आईएफएमएस 3.0 में आ रही तकनीकी समस्याओं का जिक्र हुआ, तो जिला कलक्टर ने तुरंत विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता से बातचीत की और तकनीकी समस्या को सुलझाने की बात कही। उन्होंने समस्या सुलझने तक अंडरटेकिंग देकर भुगतान चालू करने के निर्देश भी दिए।
हैल्पलाईन नंबर जारीः
जलदाय विभाग द्वारा जिले में कहीं भी पेयजल आपूर्ति में समस्या होने पर हैल्पलाईन नंबर जारी किए गए हैं। एसई राजपाल सिंह ने बताया कि 01592-232636 लैंडलाईन नंबर पर जिले में कहीं भी पेयजल समस्या होने पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है, जिसका समाधान करवाया जाएगा। वहीं झुंझुनूं शहर के लिए मोबाइल नंबर 8279101820 नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।