चिड़ावा में महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती:सैनी समाज ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद
चिड़ावा में महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती:सैनी समाज ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद

चिड़ावा : चिड़ावा के सैनी धर्मशाला में महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेहर कटारिया के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। झुंझुनूं जिला सैनी समाज के जिला अध्यक्ष राजेश सैनी, पूर्व पार्षद महेश कटारिया, समाजसेवी सुरेन्द्र सैनी और सरपंच संदीप सैनी के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की गई।
कार्यक्रम में फूलचंद सैनी, रणवीर महाराज, श्यामसिंह सैनी, सूबेदार सुखदेव सैनी समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। होशियार सिंह, गिरधारी माखरिया, कामरेड ओमप्रकाश जेदिया और अन्य समाज के लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने महात्मा फुले के जीवन को प्रेरणादायी बताया। उन्होंने उपस्थित लोगों से फुले के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में तेजप्रकाश सोनी, राकेश सोनी, विशाल सैनी, अशोक माखरिया समेत कई समाजसेवी मौजूद रहे।