[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रक्तदान शिविर का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

रक्तदान शिविर का आयोजन

भामाशाह स्व.सेड मूलचंद मालू एवं दिवंगत पत्रकार साथीयों की पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

सरदारशहर : सरदारशहर में ‌ रक्तदान शिविर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व जिला न्यायाधीश डॉ श्यामसुंदर लाटा, अस्पताल प्रभारी डॉ चंद्रभान जांगीड़, सीआई मदनलाल विश्नोई, समाजसेवी जयचंद शर्मा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष हनुमानमल वर्मा, डॉ राजेन्द्र मोदी, पार्षद दीपक बैद आदि ने किया।

प्रेस क्लब सोसायटी के अध्यक्ष हनुमानमल वर्मा, उपाध्यक्ष रमेश गौड़, सचिव मुरलीधर बोचीवाल, कोषाध्यक्ष कमल कुमार पारीक, संगठन मंत्री मुन्नालाल राव, हनुमान सोनी, सुरेश लाटा, दीनदयाल लाटा, मनीष पांडिया, रुस्तम खान, जाकिर कालिया, ताराचंद शर्मा, चैनरूप वर्मा, मनोज राव ने आगंतुकों का आभार व्यक्त कर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ।डेडराज भरतीया अस्पताल चूरु की टीम ने डॉ गोपाल ढाका के नेतृत्व में रक्तदान संग्रहण में सेवाएं प्रदान की। 110का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें 65 युवाओं ने रक्त दान किया।

अस्पताल के प्रभारी डॉ चंद्रभान जांगीड़,डॉ चंदन मोटसरा, डॉ कमलेश भारतीय, ईएमटी संजय खीचड़, जितेंद्र सहित 65 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सरदारशहर एकतां मंच के अध्यक्ष जितेन्द्र राजवीं, रोटरी क्लब के संजय सैनी, राजकुमार तिवाड़ी, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव भगवान सैनी, स्काउट गाइड संघ के बाबूलाल स्वामी, रामलाल मिश्र, सीबीईओ अशोक पारीक, एसीबीईओ बाबुलाल पारीक, डॉ पूनमचंद भाटी, गणेशदास स्वामी,,अनिल गोयल, धर्मेंद्र कुलीर संपतमल जांगीड़, बाबुलाल प्रजापत, सुरेशचंद्र गौड़,फूसाराम स्वामी, आंनद देरासरी , मयंक मोदी, बुलाकी शर्मा आदि ने सहयोग किया।

Related Articles