[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खरखड़ा राजपूतान में आकाशीय बिजली का कहर : मेनपाल सिंह के घर को पहुंचा नुकसान, बड़ा हादसा टला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खरखड़ा राजपूतान में आकाशीय बिजली का कहर : मेनपाल सिंह के घर को पहुंचा नुकसान, बड़ा हादसा टला

खरखड़ा राजपूतान में आकाशीय बिजली का कहर : मेनपाल सिंह के घर को पहुंचा नुकसान, बड़ा हादसा टला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खरखड़ा राजपूतान में बुधवार रात लगभग 10:15 बजे तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मैनपाल सिंह शेखावत के घर के ऊपरी हिस्से में बड़ा नुकसान हुआ। बिजली गिरने से घर के टेरिस में बड़ा छेद हो गया और लोहे की रेलिंग लगे पिलरों में दरारें आ गईं। इस घटना में घर के कई उपकरण जैसे फ्रिज, कुलर, पंखे, आरो और बिजली की वायरिंग जल गए। साथ ही छत पर रखी पानी की टंकी फट गई और मकान में कई जगह दरारें आ गईं।

मैनपाल सिंह शेखावत ने बताया कि वे और उनका परिवार बिजली गिरने से दो मिनट पहले ही टेरिस से नीचे कमरे में चले गए थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। अगर वे दो मिनट भी वहीं रहते तो जान का नुकसान हो सकता था। इस घटना से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

आकाशीय बिजली गिरने की सूचना पाकर ग्रामीणों और अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। खेतड़ी नगर थाने से अधिकारी और वार्ड पंच मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। साथ ही पटवारी और सरपंच को भी सूचित कर दिया गया है। पड़ोसी बिन्नू सिंह और कंवर सिंह के घरों पर भी आकाशीय बिजली का असर पड़ा, जिसमें उनके उपकरण जल गए।उपखंड क्षेत्र के बाकोटी गांव में भी प्रकाश चंद गुर्जर के बाथरूम पर आकाशीय बिजली गिरने से बाथरूम की पट्टी टूट गई और बाथरूम में दरार आ गई एवं घरेलू उपकरण जल गए।

Related Articles