[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पब्लिक प्लेस पर जुआ खिलवाने वाला गिरफ्तार:10 रुपए के बदले 9 गुना कमाने का झांसा देता था, LIC ऑफिस के पास से पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पब्लिक प्लेस पर जुआ खिलवाने वाला गिरफ्तार:10 रुपए के बदले 9 गुना कमाने का झांसा देता था, LIC ऑफिस के पास से पकड़ा

पब्लिक प्लेस पर जुआ खिलवाने वाला गिरफ्तार:10 रुपए के बदले 9 गुना कमाने का झांसा देता था, LIC ऑफिस के पास से पकड़ा

सीकर : पब्लिक प्लेस पर जुआ खिलवाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जोर-जोर से चिल्लाकर लोगों को बुलाता और 10 रुपए के बदले 90 रुपए कमाने का झांसा देता था। आरोपी को LIC ऑफिस के पास से पकड़ा गया है। मामला सीकर की कोतवाली थाने का है।

आवाज लगाकर लोगों को बुलाता था

सीकर कोतवाली पुलिस थाना के हेड कॉन्स्टेबल कल्याण सिंह ने बताया- एलआईसी ऑफिस के सामने एक खंडहर हवेली के बाहर एक लड़के की ओर से जुआ खिलवाने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तब लड़का आवाज लग रहा था कि 10 रुपए लगाओ और 90 रुपए कमाओ। पुलिस को देखते ही लड़का भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम वीरेंद्र पुत्र कल्याण निवासी मोहल्ला हरिजन होना बताया।

आरोपी लड़के ने बताया कि वह 1 से 10 अंकों पर जुआ खिलवाता है। पैसे लगाने वाले ने जो नंबर बोला यदि उस नंबर का कार्ड खुल जाता है तो पैसे लगाने वाले को 9 गुना पैसे मिलते हैं। ताश के पत्तों के जरिए यह जुआ चलता है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 1100 रुपए और जुए का हिसाब बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक- भले ही यह आरोपी लोगों को 10 रुपए में जुआ खिलवाता हो लेकिन इस तरह रोजाना यह सैकड़ों लोगों से रुपए ऐंठ लेता है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल लक्ष्मणराम और शुभकरण भी शामिल रहे।

Related Articles