न्याय मित्र गुप्ता आगामी 15 अप्रैल से तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे
निकाय झुंझुनू, नवलगढ़ और मंडावा में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों का करेंगे निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : माननीय स्थाई लोक अदालत द्वारा नियुक्त न्याय मित्र तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राजस्थान सरकार के प्रदेश समन्वयक के के गुप्ता आगामी 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। न्याय मित्र गुप्ता के कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुप्ता तीन दिवसीय दौरे के तहत नगर परिषद झुंझुनूं और नगर पालिका नवलगढ़ तथा मंडावा में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों का सघन निरीक्षण करेंगे।
न्याय मित्र गुप्ता ने तीनों निकाय के संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश है कि स्वच्छता में किसी भी प्रकार का समझोता नहीं किया जायेगा। शहर में गंदगी कचरा कही पर नहीं दिखना चाहिए। निम्न बिन्दुओ पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य सम्पादित करें तथा निम्न कार्यो की वस्तु स्थिति से अवगत करवाये-
1. डोर टू डोर कचरा संग्रहण –
2. नालियों की सफाई –
3. अतिक्रमण – (सड़कों पर)
4. नाईट स्वीपिंग –
5. सड़कों पर जानवर –
6. सड़कों की स्थिति –
7. सड़कों पर लाईटें –
8. कचरा यार्ड
9. सडकों पर पानी भराव
10. प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध
11. वार्डो में कर्मचारी सफाई –
12. हवेलियों का जिर्णोधार –
13. सार्वजनिक टॉयलेटों की सफाई दिन में –
14. रोड़ लाइटे –
15. शिकायतों का निस्तारण –
16. दीवारों की सफाई –
17. पेन्टिंग कार्य –
18. अन्य कार्य –
उपरोक्त कार्यो का निरीक्षण किया जायेगा तथा माननीय न्यायालय को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इसके अतिरिक्त न्याय मित्र गुप्ता दिनांक 16 अप्रेल 2025 झुंझुनूं के पंचदेव मंदिर के कार्यक्रम में सम्मिलित रहेंगे। मंदिर के जुलुस कार्यक्रम हजारो लोग हिस्सा लेंगे। मंदिर के आस पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जावे।