[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पलसाना डेयरी के एमडी जीताराम मील के खिलाफ आदिवासी मीणा सेवा संघ ने की कार्यवाही की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पलसाना डेयरी के एमडी जीताराम मील के खिलाफ आदिवासी मीणा सेवा संघ ने की कार्यवाही की मांग

तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सीकर : राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ तहसील कार्यकारिणी दातारामगढ़ ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेज कर पलसाना डेयरी के एमडी जीताराम मील के खिलाफ कठोर कार्यवाही और पद से हटाने की मांग की है। संघ के तहसील अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि पलसाना डेयरी के पूर्व एमडी कमलेश मीणा के स्थानांतरण और रिलीव होने के उपरांत एमडी जीताराम मील ने संवैधानिक पद पर रहते हुए अपनी मौजूदगी में एमडी कक्ष को गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण करने की घटना को अंजाम दिया जो कि असंवैधानिक और निंदनीय है। उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मींणा समाज में भारी आक्रोश की स्थिति बनी हुई है। यह एक असवैधानिक कृत्य है। जीताराम के द्वारा किया गया उक्त कृत्य सामाजिक दृष्टि से सर्वदा अनुचित और समाज विरोधी गतिविधि है।

जीतराम मील घोर जातिवादी छुआछूत, ऊंचष-नीच, भेदभाव जैसी घटिया मानसिकता और विचार धारा रखता है। जिसके कारण जीताराम ने पूर्व एमडी कमलेश मीणा को शुरू से ही प्रताड़ित किया। उन्हें ज्वाइन नहीं करने दिया गया और उनके चूरू तबादले के बाद रिलीव होने के दौरान भी जातिसूचक गालियां निकालकर अपमानित किया गया। मीणा के वहां से जाने के बाद एमडी कक्ष को गंगाजल से छिड़काव कर शुद्धिकरण करवाया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों की सुर्खियों में है। संवैधानिक संस्थाओं में इस प्रकार का कृत्य कानून की अवहेलना की श्रेणी में आता है। नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से संघ और सर्व समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जीताराम मील के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए एमडी पद से हटाया जाए। इस दौरान संघ के तहसील अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मीणा, उपसरपंच दुर्गा देवी, जयसिंह, कालूराम, भीवांराम, गुलझारी लाल, सांवरमल, नेमीचंद सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles