[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला प्रशासन ने हीट वेव से निपटने के लिए उठाए कदम, कलेक्टर ने दिए सतर्कता के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला प्रशासन ने हीट वेव से निपटने के लिए उठाए कदम, कलेक्टर ने दिए सतर्कता के निर्देश

जिला प्रशासन ने हीट वेव से निपटने के लिए उठाए कदम, कलेक्टर ने दिए सतर्कता के निर्देश

झुंझुनूं : जिले में बढ़ती गर्मी और संभावित लू (हीट वेव) के खतरे को देखते हुए जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि हीट वेव से बचाव के लिए पूर्व तैयारी बेहद जरूरी है और इसके लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं।

कलेक्टर मीणा ने आमजन को लू से बचाव को लेकर जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रेडियो, टीवी, समाचार पत्र और मोबाइल ऐप के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें और पर्याप्त मात्रा में पानी व घरेलू पेय पदार्थों का सेवन करें। गर्मी के मौसम में हल्के रंग के ढीले-ढाले सूती कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। साथ ही बाहर निकलते समय सिर को कपड़े, टोपी या छतरी से ढकने तथा आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मा और त्वचा के लिए सनस्क्रीन के प्रयोग की अपील की गई है।

नियोक्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यस्थलों पर ठंडे पानी, ओआरएस, छाया और प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था रखें। वहीं श्रमिकों से दिन के अधिक गर्म समय में श्रम न करवाने की सलाह दी गई है। दोपहर 12 से 3 बजे तक धूप में बाहर निकलने से बचें और ऐसे समय में भारी कार्य न करें।

पशुपालकों के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं कि मवेशियों को छाया में रखें, उन्हें साफ और ठंडा पानी दें, और दिन के सबसे गर्म समय में काम न लें। पशु शेड की छत को सफेद रंग या गोबर से लीपने की सलाह दी गई है ताकि तापमान कम किया जा सके। यदि कोई व्यक्ति लू से प्रभावित होता है तो उसके सिर पर ठंडे पानी की पट्टियां रखें, ओआरएस या नींबू-पानी पिलाएं और स्थिति गंभीर होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या 100 नंबर पर संपर्क करें। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इन दिशा-निर्देशों का पालन करें और गर्मी के इस मौसम में सतर्कता बरतते हुए सुरक्षित रहें।

Related Articles