[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद चिड़ावा ईकाई (राजस्थान) की वार्षिक आम सभा संपन्न सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने लिया भाग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद चिड़ावा ईकाई (राजस्थान) की वार्षिक आम सभा संपन्न सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने लिया भाग

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद चिड़ावा ईकाई (राजस्थान) की वार्षिक आम सभा संपन्न सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने लिया भाग

चिड़ावा : चिड़ावा में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की वार्षिक आमसभा का आयोजन बुधवार शाम को किया गया। महालक्ष्मी ज्वैलर्स सभागार में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता कर्नल दलीप सिंह शेखावत ने की। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महालक्ष्मी ज्वैलर्स के चेयरमैन मनरूप माठ, कैंटीन मैनेजर कैप्टन सुरेन्द्र कुमार, लेफ्टिनेंट संजीव कुमार और पूर्व सैनिक भामाशाह शीश राम डांगी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

परिषद अध्यक्ष सूबेदार मेजर राम किशन डारा ने OROP-3 की विसंगतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कैंटीन और ECHS से जुड़ी समस्याओं को भी उठाया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी और ECHS प्रभारी ने कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। वहीं, ECHS पॉली क्लीनिक में दवाइयों से जुड़ी समस्याओं को दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय को भेजने का आश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए हवलदार वीरेंद्र सिहाग और खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निकिता चौधरी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह मान को संयोजक और सूबेदार मेजर राम किशन डारा को अध्यक्ष चुना गया। नई कार्यकारिणी में कुल 13 पदाधिकारियों को शामिल किया गया।

कार्यक्रम में कैप्टन श्रीचंद चाहर, सूबेदार विद्याधर नेहरा, सूबेदार रामनिवास थाकन, सैनिक संघर्ष समिति अध्यक्ष कैलाश शूरा, हवलदार ब्रह्मानंद रोहिल्ला, कैप्टन सुरेन्द्र सिंह बराला, हवलदार सुमेर सिंह, सीपीओ विकास डारा, सूबेदार जयसिंह, सूबेदार हीरालाल बुडानिया, नायब सूबेदार सुखवीर सिंह, कैप्टन विजय सिंह शेखावत, कैप्टन राजेश कुमार, हवलदार छोटूराम, नायक अभिनव, नायब सूबेदार सीताराम, नायब सूबेदार सुनील भास्कर, पीओ अनिल श्योराण, लेफ्टिनेंट प्रदीप कुमार, सूबेदार अत्तर सिंह सहित अनेक गणमान्यजन एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

महालक्ष्मी ज्वैलर्स के सीईओ मनरूप माठ ने सभी पूर्व सैनिकों के लिए मेकिंग चार्ज में 10% की छूट देने की घोषणा की। अंत में, अध्यक्ष सूबेदार मेजर राम किशन डारा एवं सचिव जयसिंह बराला ने सभी अतिथियों और पूर्व सैनिकों का कार्यक्रम में भाग लेने और आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

 

Related Articles