[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धनावता के खांडेश्वर महादेव मंदिर में कलश यात्रा:सैकड़ों महिलाएं डीजे के साथ नाचती-गाती मंदिर पहुंचीं, रुद्राभिषेक और ध्वज स्थापना की गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

धनावता के खांडेश्वर महादेव मंदिर में कलश यात्रा:सैकड़ों महिलाएं डीजे के साथ नाचती-गाती मंदिर पहुंचीं, रुद्राभिषेक और ध्वज स्थापना की गई

धनावता के खांडेश्वर महादेव मंदिर में कलश यात्रा:सैकड़ों महिलाएं डीजे के साथ नाचती-गाती मंदिर पहुंचीं, रुद्राभिषेक और ध्वज स्थापना की गई

उदयपुरवाटी : धनावता स्थित प्राचीन खांडेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को धार्मिक आयोजन हुआ। महंत शंकरदास महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा गोपीनाथजी मंदिर से शुरू हुई।यात्रा पोस्ट ऑफिस, मुख्य बाजार, सात बत्ती और बणी होते हुए खांडेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंची। पंडित उपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में 11 पंडितों ने रुद्राभिषेक किया। इसके बाद मंदिर के शिखर पर कलश और ध्वज स्थापित किए गए।

कलश यात्रा में शामिल महिलाएं।
कलश यात्रा में शामिल महिलाएं।

दोपहर में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मुख्य यजमान विनोद हलवाई ने अभिषेक किया। कार्यक्रम में मनीष महाराज, ताराचंद मित्तल, अशोक शाह, रामावतार शाह, पार्षद राजेंद्र मारवाल, ताराचंद पटेल, कैलाश डण्डीदार, विशाल सैनी, शंभू शर्मा, अशोक बाबा, राजेंद्र शाह, जितेंद्र शाह, विजय शाह जयपुर, कुबेर सिंह शेखावत, शंकरलाल दर्जी, रमेश दाधीच, रामलाल गुर्जर, रामाकांत मित्तल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles