छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर एसएफआई का प्रदर्शन:मोरारका कॉलेज में सौंपा 7 सूत्रीय ज्ञापन, 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने की मांग
छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर एसएफआई का प्रदर्शन:मोरारका कॉलेज में सौंपा 7 सूत्रीय ज्ञापन, 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने की मांग

नवलगढ़ : स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने सोमवार को मोरारका राजकीय कॉलेज नवलगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष आशीष पचार के नेतृत्व में कॉलेज प्राचार्य को यह ज्ञापन दिया गया। तहसील महासचिव अरुण मिश्रा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने लिंग दोह समिति का हवाला देकर छात्र संघ चुनाव स्थगित कर दिए थे। जिला अध्यक्ष आशीष पचार ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए चुनावों को तुरंत शुरू करने की मांग की।
तहसील अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर ने सभी राजकीय महाविद्यालयों में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने की मांग की। कॉलेज कमेटी अध्यक्ष अमित सैनी ने सोसाइटी एक्ट के तहत संचालित महाविद्यालयों के पूर्ण सरकारीकरण की मांग रखी। तहसील उपाध्यक्ष रहिश सेवदा ने शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक रिक्त पदों को भरने की मांग की। छात्र नेता मुजाहिद खत्री ने नई शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने की मांग की। उन्होंने कॉलेज में एनसीसी और नए विषयों की शुरुआत की भी मांग की। ज्ञापन सौंपते समय कर्मवीर गुर्जर, अरुण मिश्रा, रहिश सेवदा, अमित सैनी, रोशनी वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।