परिवार पर जानलेवा हमला, एसपी से मिली पीड़ित महिला:मलसीसर थाना पुलिस पर लगाए आरोप; कहा- घटना का वीडियो होने के बाद भी नहीं की सुनवाई
परिवार पर जानलेवा हमला, एसपी से मिली पीड़ित महिला:मलसीसर थाना पुलिस पर लगाए आरोप; कहा- घटना का वीडियो होने के बाद भी नहीं की सुनवाई

मलसीसर : झुंझुनूं जिले के मलसीसर थाना क्षेत्र में परिवार पर जानलेवा हमले को लेकर पीड़ित महिला ने मंगलवार को एसपी से मुलाकात की और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। पीड़ित महिला सुभिता देवी पत्नी कैलाश पूनिया, निवासी नाथपुरा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने एसपी को बताया कि 7 जून 2025 को गांव के छह लोगों ने महिला और उसके बच्चों पर जानलेवा हमला किया था, लेकिन मलसीसर थाना पुलिस ने न सिर्फ रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया था, बल्कि उसकी बात तक नहीं सुनी गई।
कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज
पीड़ित महिला सुभिता देवी ने बताया कि उसके पास हमले का पूरा वीडियो भी है, जिसे उसने पुलिस को दिखाया था, फिर भी मलसीसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। थक-हारकर न्यायालय पहुंची। कोर्ट के आदेश पर 25 जून 2025 को मामला तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज होने के बावजूद, अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही पुलिस की तरफ से कोई सूचना या जांच-पड़ताल की गई है। सुभिता देवी ने आरोप लगाया कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और दबंगई दिखा रहे हैं।
वीडियो होने के बाद भी पुलिस ने नहीं की सुनवाई
सुभिता देवी ने बताया कि उनके पास मारपीट का पूरा वीडियो है, जिसे वह खुद थाने लेकर गई थी। वीडियो दिखाकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन मलसीसर थाने के अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। महिला का आरोप है कि थाना स्तर पर मामले को जानबूझकर दबाया गया है, ताकि आरोपियों को बचाया जा सके।
SP से की जांच बदलने की अपील
मलसीसर थाना पुलिस की कार्यप्रणाली से निराश सुभिता देवी एसपी के पास पहुंची और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। SP से निवेदन किया कि मामले की निष्पक्ष जांच किसी दूसरे थाना क्षेत्र या किसी उच्च अधिकारी से करवाई जाए, ताकि उसे और उसके बच्चों को न्याय मिल सके।