स्टूडेंट्स ने की छात्रसंघ चुनाव की मांग:खेतड़ी कॉलेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा-लोकतांत्रिक अधिकारों का किया जा रहा हनन
स्टूडेंट्स ने की छात्रसंघ चुनाव की मांग:खेतड़ी कॉलेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा-लोकतांत्रिक अधिकारों का किया जा रहा हनन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में छात्र संगठन एसएफआई ने छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। छात्र सगठन एसएफआई के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य महिपाल कुमावत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में छात्रों के अधिकारों का हनन कर छात्र संघ चुनाव बंद कर दिया था। अब वर्तमान भाजपा सरकार ने छात्र संघ चुनाव कराने के मुद्दे पर छुपी साथ रखी है, जिसका एसएफआई विरोध करती है।छात्र नेता पायल नायक एवं सीमा सैनी ने बताया कि सरकार का छात्र संघ चुनाव नहीं कराने का निर्णय विद्यार्थियों के साथ कुठार घात है और नई लीडरशिप को दबाने का काम कर रही है। एसएफआई ने राज्य सरकार से मांग की है कि प्रदेश में बंद पड़े छात्र संघ चुनाव को बहाल करें और छात्र हितों में बड़ा फैसला लें।एसएफआई ने चेतावनी दी है कि अगर राज्य सरकार छात्र संघ चुनाव को बहाल नहीं करती है तो संपूर्ण राजस्थान की एसएफआई राजधानी का घेराव करेगी और बड़ा प्रदर्शन करेगी।
इस मौके पर एसएफआई जिला उपाध्यक्ष पायल नायक, एसएफआई खेतड़ी तहसील छात्र संयोजक सीमा सैनी, दीपक नायक, तनु सैनी, रिहान कुरेशी, बृजेश कुमावत, नीतू कुमारी, मोनिका और नीलम सहित एसएफआई के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।