वार्ड नंबर 44 में आम आदमी पार्टी की जनसुनवाई, समस्याओं को लेकर नगरपरिषद को दी चेतावनी
वार्ड नंबर 44 में आम आदमी पार्टी की जनसुनवाई, समस्याओं को लेकर नगरपरिषद को दी चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब अली खान
फतेहपुर : आम आदमी पार्टी नेता तैयब महराब खान व उनकी टीम वार्ड नंबर 44 पहुँची, जहाँ उन्होंने स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुना और मौके पर स्थिति का जायज़ा लिया। लोगों ने सफ़ाई, जलनिकासी, सीवर व्यवस्था स्ट्रीट लाइट व अन्य मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी की शिकायत की। आम आदमी पार्टी के वसीम मनियार ने कहा कि यह स्थिति नगरपरिषद की लापरवाही का नतीजा है। आम आदमी पार्टी जनता की आवाज़ बनकर आई है और जनता को उनके हक दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। उन्होंने नगरपरिषद प्रशासन से मांग की कि क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, अन्यथा आम आदमी पार्टी चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी।