[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसएफआई ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, छात्र संघ चुनाव बहाली सहित कई मुद्दों को उठाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

एसएफआई ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, छात्र संघ चुनाव बहाली सहित कई मुद्दों को उठाया

एसएफआई ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, छात्र संघ चुनाव बहाली सहित कई मुद्दों को उठाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : मोरारका महाविद्यालय, नवलगढ़ में आज छात्र संगठन एसएफआई के बैनर तले विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष आशीष पचार ने किया, वहीं तहसील महासचिव अरुण मिश्रा ने प्रेस को जानकारी दी।

ज्ञापन में प्रमुख मांग छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर की गई। पचार ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने लिंग दोह कमेटी का हवाला देकर छात्र संघ चुनावों पर रोक लगा दी थी, जिससे छात्र प्रतिनिधित्व समाप्त हो गया। उन्होंने मांग की कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव तुरंत प्रभाव से बहाल किए जाएं ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया सशक्त हो सके।

अन्य मांगों में शामिल हैं 

75% उपस्थिति अनिवार्यता: तहसील अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर ने बताया कि सभी राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में 75% उपस्थिति अनिवार्य रूप से लागू की जाए ताकि शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।

सोसाइटी एक्ट के तहत संचालित महाविद्यालयों का सरकारीकरण: कॉलेज कमेटी अध्यक्ष अमित सैनी ने कहा कि संसाधनों और सुविधाओं की समान उपलब्धता के लिए यह ज़रूरी है।

रिक्त पदों पर भर्ती: उपाध्यक्ष रहिश सेवदा ने शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक रिक्त पदों की तत्काल पूर्ति की मांग रखी।

नई शिक्षा नीति 2020 की वापसी: छात्र नेता मुजाहिद खत्री ने इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिकूल बताया।

एनसीसी की शुरुआत व नए विषयों की मांग: खत्री ने महाविद्यालय में NCC शुरू करने व स्नातक स्तर पर उर्दू व इतिहास तथा स्नातकोत्तर स्तर पर भूगोल व राजनीति विज्ञान विषय शुरू करने की भी मांग की।

इस दौरान कर्मवीर गुर्जर, अरुण मिश्रा, रहिश सेवदा, अमित सैनी, रोशनी वर्मा, मुजाहिद खत्री, नरेश मीणा, पुनित, आशीष मीणा, नितेश, मयुरराज सिंह, राहुल, शंकर, संदीप, अनील, साहिल, मनोज, निखिल सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles