[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने किया जिला कलक्टर कार्यालय में पौधरोपण, कार्मिकों ने लिया पौधों की समुचित देखभाल का संकल्प


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने किया जिला कलक्टर कार्यालय में पौधरोपण, कार्मिकों ने लिया पौधों की समुचित देखभाल का संकल्प

दैनिक आदतों में पर्यावरण संरक्षण हो एक अनिवार्य गतिविधि : सुराणा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि प्रकृति एवं पर्यावरण हमारा दायित्व है। हम सभी प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण व संवर्धन करें। हमारी दैनिक आदतों में पर्यावरण संरक्षण एक अनिवार्य गतिविधि हो। प्रकृति से जुड़ाव हमारे मनो-मस्तिष्क एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह दीर्घकालिक प्रकृति-सेवा का संकल्प है। हम सभी परिवेश के अन्य लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करें तथा अधिकाधिक संख्या में पेड़ लगाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मिशन हरियालो राजस्थान अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश में 10 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य ​रखा गया है। राजस्थान को हरा-भरा प्रदेश बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक ​की भागीदारी आवश्यक है। हम सभी अपने स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों के लिए संकल्पित रहे और उनका समुचित निर्वहन करें।

इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, पीएचईडी प्रोजेक्ट एडिशनल चीफ इंजीनियर राममूर्ति सहित अधिकारियों, कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में नीम, पीपल, शीशम सहित कुल 50 छायादार व औषधीय पौधे लगाए और पौधों के समुचित सर्वाइवल के लिए देखभाल का संकल्प लिया।

Related Articles