[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कॉलेज में नकली पिस्टल लेकर पहुंची छात्रा, तोड़फोड़ की:बोली- मुझे 6 महीने से फोन कर परेशान कर रहा है स्टाफ; पुलिस ने शांतिभंग केस में किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

कॉलेज में नकली पिस्टल लेकर पहुंची छात्रा, तोड़फोड़ की:बोली- मुझे 6 महीने से फोन कर परेशान कर रहा है स्टाफ; पुलिस ने शांतिभंग केस में किया गिरफ्तार

कॉलेज में नकली पिस्टल लेकर पहुंची छात्रा, तोड़फोड़ की:बोली- मुझे 6 महीने से फोन कर परेशान कर रहा है स्टाफ; पुलिस ने शांतिभंग केस में किया गिरफ्तार

रींगस : सीकर एक प्राइवेट गर्ल्स कॉलेज में एक पूर्व छात्रा ने नकली पिस्टल दिखाकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। छात्रा ने कॉलेज स्टाफ को नकली पिस्टल दिखाई और जमकर तोड़फोड़ की। घटना सोमवार करीब 1 बजे, रींगस थाना क्षेत्र में स्थित वेदांता पीजी गर्ल्स कॉलेज की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पूर्व छात्रा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने गेट बंद कर दिया और किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।

छात्री इसी नकली पिस्टल लेकर कॉलेज में पहुंची थी
छात्री इसी नकली पिस्टल लेकर कॉलेज में पहुंची थी

रींगस पुलिस थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया- करीब 1:30 बजे कॉलेज में हथियार के साथ छात्रा की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही हमारी टीम कॉलेज पहुंची। छात्रा से समझाइश करके पुलिस थाना लेकर आए। अभी सिर्फ शांति व्यवस्था बनाने के लिए छात्रा को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। वहीं कॉलेज की ओर से केस दर्ज नहीं करवाया गया है।

छात्रा को पुलिस ने काबू कर शांति भंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
छात्रा को पुलिस ने काबू कर शांति भंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि छात्रा मानसिक तनाव में लग रही थी। उसे शांत करने और स्थिति को संभालने के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन जब स्थिति नियंत्रित नहीं हुई तो उसे हिरासत में लेना पड़ा। छात्रा ने आरोप लगाया- कॉलेज प्रशासन और कुछ स्टाफ सदस्य पिछले कई दिनों से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। छात्रा के मुताबिक इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया।

बोली- मुझे बार-बार कॉलेज वाले फोन करते हैं

छात्रा ने कॉलेज प्रशासन पर 6 महीने से फोन कर के मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। हालांकि फोन किस वजह से आते थे ये छात्रा ने नहीं बताया। कॉलेज प्राचार्य शुभा शर्मा ने बताया- मैं आज छुट्‌टी पर थी। स्टूडेंट को कॉलेज प्रशासन से परेशानी हुई है तो मिल बैठकर सुलझा लेते।

Related Articles