राष्ट्रीय जाट महासंघ ने झांझोत में धार्मिक भावनाओं को भड़कानें वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर DYSP को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने झांझोत में धार्मिक भावनाओं को भड़कानें वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर DYSP को सौंपा ज्ञापन

चिड़ावा : राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला संयोजक मनरूप सिंह माठ एवं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी के नेतृत्व में चिड़ावा पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचकर के DYSP विकास धींधवाल को राष्ट्रीय जाट महासंघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। महासंघ के जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने बताया कि झांझोत गांव में असमाजिक तत्वों द्वारा हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर धार्मिक भावनाओं को भड़कानें का काम किया, जिससे आम आदमी की भावना आहत हुई है, इससे जनता में भारी आक्रोश है।
इसलिए झांझोत गांव में धार्मिक भावनाओं को भड़कानें वाले असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर उन पर कानूनी कार्यवाही की जायें, जिससे आम जनता में सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामनिवास थाकन, युवा ब्लॉक अध्यक्ष अनिल श्योराण, ब्लॉक महासचिव सुबे. जयसिंह बराला, सचिव सुबे. जयसिंह श्योराण ने बताया कि जल्दी ही असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार नहीं करने पर राष्ट्रीय जाट महासंघ की तरफ से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर मनोज डांगी, जयसिंह माहिच, विकास कुमार, महेश एवं कृष्ण कुमार उपस्थित थे।