बेटे की गिरफ्तारी के सदमे में पिता की मौत:बेटे ने जेल से आकर दी मुखाग्नि; मारपीट के मामले में किया था गिरफ्तार
बेटे की गिरफ्तारी के सदमे में पिता की मौत:बेटे ने जेल से आकर दी मुखाग्नि; मारपीट के मामले में किया था गिरफ्तार
 
		  झुंझुनूं : झुंझुनूं सदर थाना इलाके के शीशियां गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां बेटे की गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही सदमे से पिता की मौत हो गई। मृतक गोवर्धन के बेटे पवन कुमार को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। पिता के निधन के बाद कोर्ट से उसे दो घंटे की जमानत दी गई, जिससे वह अंतिम संस्कार में शामिल हो सका। गुरुवार देर शाम शीशियां गांव में पुलिस जाब्ते के बीच पवन कुमार ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।

यह था मामला
घटना 26 नवंबर की रात हुई मारपीट से जुड़ी है। झुंझुनूं के बाकरा रोड स्थित वार्ड 18 में आधी रात को लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने एक घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान बदमाशों ने मकान का गेट तोड़ दिया, युवक के साथ मारपीट की और महिलाओं से बदतमीजी की। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका फुटेज गुरुवार को सामने आया था।
पीड़ित नसीम के अनुसार, उसके बेटे हाशम का पिकअप ड्राइवर के रूप में काम करने वाले अजय राजपूत से पैसों को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद आरोपियों ने फोन पर गाली-गलौज की और देर रात करीब 10:30 बजे दो पिकअप में 20-30 लोग लाठी और सरियों के साथ उनके घर आ धमके। इनमें अजय राजपूत, पवन राजपूत, सोनू राजपूत, राजू राजपूत समेत अन्य लोग शामिल थे। बदमाशों ने गेट और दरवाजे तोड़कर हाशम पर हमला किया, जिससे उसका दाहिना पैर टूट गया और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया
परिवार ने घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर बाकरा रोड से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाने के एसआई ओमप्रकाश भांभू के अनुसार, अजय राजपूत पुत्र कृष्ण राजपूत, पवन राजपूत और सोहनलाल सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया है।
बेटे की गिरफ्तारी के बाद पिता को लगा सदमा
इस मारपीट के मामले में पुलिस ने पवन कुमार को भी दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। बेटे की गिरफ्तारी से गोवर्धन को गहरा सदमा लगा, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ घंटों बाद ही उनकी मौत हो गई।
जेल से मिली दो घंटे की जमानत, बेटे ने दी मुखाग्नि
पिता के निधन के बाद पवन कुमार को कोर्ट से दो घंटे की जमानत दी गई, ताकि वह अंतिम संस्कार में शामिल हो सके। गुरुवार देर शाम पुलिस जाब्ते के बीच पवन कुमार ने गांव शीशियां में अपने पिता का अंतिम संस्कार किया।
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19







 Total views : 1887855
 Total views : 1887855



