[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खंडेला पालिका की साधारण सभा की बैठक हुई:सफाई व्यवस्था और विकास कोर्यों को लेकर हुई चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खंडेलाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खंडेला पालिका की साधारण सभा की बैठक हुई:सफाई व्यवस्था और विकास कोर्यों को लेकर हुई चर्चा

खंडेला पालिका की साधारण सभा की बैठक हुई:सफाई व्यवस्था और विकास कोर्यों को लेकर हुई चर्चा

खंडेला : खंडेला नगर पालिका बोर्ड की साधारण सभा की बैठक आज पालिका सभागार में अध्यक्ष नाथूलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। यह बैठक पूर्व में 17 दिसंबर को प्रस्तावित थी, जिसे जिला परिषद की बैठक के कारण स्थगित कर दिया गया था। आज की बैठक में पार्षदों ने पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों पर कार्रवाई न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

बैठक के दौरान कुछ पार्षदों ने पूर्व में स्वीकृत एजेंडों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने का मुद्दा उठाया। पार्षदों ने विशेष रूप से खराब सफाई व्यवस्था, कई वार्डों में नालियों के अभाव और गंदगी की समस्या को लेकर तीखी आपत्ति दर्ज कराई। उनका कहना था कि बार-बार प्रस्ताव पारित होने के बावजूद जमीनी स्तर पर काम दिखाई नहीं दे रहा है।

इस बैठक में नगर के समग्र विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमें नगर सौंदर्यीकरण के तहत “घूमचक्कर सर्किल” का सौंदर्यीकरण और “बाबा विश्वंभर दास सर्किल” का नामकरण शामिल था। इसके अतिरिक्त, सीमावृद्धि के बाद नवगठित राजस्व गांवों का विकास, नगर में चल रहे एवं प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा, सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करना, नेहरू पार्क में राष्ट्रीय ध्वज लगाना तथा अवैध अतिक्रमण हटाना जैसे विषय भी एजेंडे में थे।

बैठक में नगर पालिका के वार्ड पार्षदों के साथ-साथ पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी और एवीवीएनएल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। पार्षदों ने अधिकारियों से समन्वय की कमी और कार्यों में ढिलाई को लेकर भी सवाल उठाए।

Related Articles